#2. विराट कोहली:
भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम इस सूची में शामिल होना लाज़मी है। वे इस समय आईसीसी वनडे एवं टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। विराट कोहली पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम को अकेले दम पर कई मैचों में जीत दिलाई है। विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 41 शतक और लगभग साढ़े दस हजार रन दर्ज हैं। विराट कोहली के नेतृत्व में और उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है।
#1. जसप्रीत बुमराह:
भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह इस समय वन-डे क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। वन-डे क्रिकेट में डेब्यू करने के एक साल के अंदर आईसीसी गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचने वाले जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह के नाम 49 वन-डे मैचों में 85 विकेट चटका चुके हैं। इंग्लैंड की पिच पर जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन कर सकते हैं और भारतीय टीम को तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब दिलवा सकते हैं।