#4 मनीष पांडे
अपनी बल्लेबाजी से खास पहचान बना चुके मनीष पांडे, आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत में रंग में नजर नहीं आए लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार अच्छी पारी खेल अपना लोहा मनवाया। उन्होंने इस आईपीएल सीजन में 314 रन बनाए हैं और उनका औसत 44 का रहा है। मनीष पांडे को टीम इंडिया में साल 2015 में शामिल किया गया था। उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा नहीं रहा और टीम में वह अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर ही रहे। 23 वनडे मैच में पांडे ने एक शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं। उनका मौजूदा फार्म ऐसा है जो उन्हें टीम में वापस जगह दिला सकता है। और चयनकर्ता उन्हें विश्व कप की टीम में जगह दे सकते हैं।
#5 शुभमन गिल
19 वर्षीय शुभमन ने अपनी प्रतिभा का कायल हर किसी को बनाया है। अंडर-19 विश्व कप में उन्हें खेलते हुए देखा गया और फिर उन्हें आईपीएल में करार मिला। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। शुभमन गिल की तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है। इस खिलाड़ी ने 32 के औसत से आईपीएल के इस सीजन में 296 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2019 में इस खिलाड़ी को भारतीय सीनियर टीम में मौका दिया गया था। अनुभव नहीं होने के बावजूद इस खिलाड़ी को टीम में जगह मिल सकती है। अपनी छाप छोड़ने के प्रयास में यह खिलाड़ी और अच्छा करने की कोशिश कर सकता है। शायद चयनकर्ता इस बात को लेकर शुभमन को टीम में मौका दे सकते हैं।