#4. फेबियन एलन- वेस्टइंडीज:
वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप 2019 में 'डार्क हॉर्सेज' माना जा रहा है। यह टीम मैच विनर खिलाड़ियों से भरी हुई है और किसी भी टीम को हराने में सक्षम है। वेस्टइंडीज के पास मजबूत तेज गेंदबाजी इकाई होने के कारण स्पिनरों को मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है। अगर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर एक स्पिनर को टीम में शामिल करने का फैसला करते है तो वे फेबियन एलन की जगह एश्ले नर्स को पहले वरीयता देंगे क्योंकि एश्ले नर्स उनसे कहीं अधिक अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं।
#3. मोहम्मद हसनैन- पाकिस्तान:
पाकिस्तान टीम ने इस बड़े टूर्नामेंट में कई कम अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, मोहम्मद हसनैन उनमें से एक हैं। मोहम्मद हसनैन ने अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं और 60.16 की औसत से 5 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकोनॉमी 7.39 की रही है। टीम में मोहम्मद आमिर, हसन अली और वहाब रियाज जैसे तेज गेंदबाजों की उपस्थिति के कारण उन्हें टीम में जगह मिलना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: 3 लोकप्रिय खिलाड़ी जिन्होंने मात्र एक वर्ल्ड कप मैच खेला है