5 रन पर भारतीय टीम के 3 बड़े विकेट गिर जाना

240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब भारतीय टीम उतरी तो सभी फैंस को उम्मीदें थी भारतीय टीम इस मुकाबले को बड़े ही आराम से जीत लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक जड़ चुके रोहित शर्मा केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली मैदान में उतरे लेकिन वह भी वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल की तरह इस बार भी 1 रन पर आउट हो गए।
2 बड़े विकेट गिरने के बाद लगा कि भारतीय टीम कमबैक करेगी लेकिन इस बीच केएल राहुल भी 1 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। 5 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई। भले ही जडेजा और धोनी ने अर्धशतकीय पारियां खेली हो लेकिन टॉप 3 का फेल होना भी भारतीय टीम की हार का बड़ा कारण बना।
ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या का खराब शॉट खेलकर आउट होना

वर्ल्ड कप 2019 में जब ऋषभ पंत की एंट्री हुई तो फैंस को लगा कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो नंबर 4 पर बैटिंग कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने जिस तरह का शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया उससे एक बार साफ है उन्हें अभी बड़े मैचों के लिए भरोसेमंद खिलाड़ी कहना सही नहीं है। सेमीफाइनल में जब पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी तब वह गलत समय पर खराब शॉट खेलकर 32 रन पर आउट हो गए।
यही कहानी हार्दिक पांड्या की भी रही। अच्छी लय में दिख रहे हार्दिक पांड्या ने अचानक से बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपनी विकेट गंवा दी। हमारे ख्याल से पंत और पांड्या का खराब शॉट खेलकर आउट हो जाना भी टीम की हार का बड़ा कारण रहा।