वर्ल्ड कप 2019: भारतीय टीम के सेमीफाइनल में हारने की 5 सबसे बड़ी वजह

वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हुई टीम इंडिया
वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हुई टीम इंडिया

जडेजा का अंतिम समय में आउट होना

जडेजा ने 77 रनों की तूफानी पारी खेली
जडेजा ने 77 रनों की तूफानी पारी खेली

92 रनों पर 6 विकेट गिर जाने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में हार के काफी करीब दिख रही थी लेकिन रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर मौके का फायदा उठाते हुए शानदार पारी खेल डाली। जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर न केवल 116 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि भारतीय टीम की इस मुकाबले में वापसी भी कराई।

59 गेंदों पर 77 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले जडेजा तब आउट हुए जब भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 32 रनों की जरूरत थी। अपना आखिरी ओवर करने आए बोल्ट ने शानदार गेंद पर जडेजा को आउट कर भारतीय टीम को बड़ा झटका दे दिया। इसके बाद भारतीय टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर सकी।

मार्टिन गप्टिल का धोनी को रन आउट करना

इस मैच में रन आउट हो गए धोनी
इस मैच में रन आउट हो गए धोनी

रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद सारी निगाहें धोनी पर टिक गईं थी। फैंस को उम्मीद थी कि एक बार धोनी अनहोनी को होनी करने वाले हैं। 49वें ओवर पर पहली गेंद पर जैसे ही धोनी ने छक्का मारा वैसे ही पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी करने लगा।

लेकिन 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी जैसे ही पहला रन पूरा करने के बाद दूसरा रन लेने भागे वह रन आउट हो गए। गप्टिल के शानदार डायरेक्ट हिट ने धोनी की पारी को यही समाप्त कर दिया और धोनी के आउट होती ही भारतीय टीम के जीत के सभी दरवाजे बंद हो गए और टीम 18 रनों से हार कर वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गई।

Quick Links