#2. वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा। (कुल चौके-67)
वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा अपने शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। रोहित शर्मा (103 रन) ने श्रीलंका के विरुद्ध हुए मुकाबले में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। इस मुकाबले में शानदार शतक बनाते हुए रोहित ने 14 चौके लगाए और इसी के साथ रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहला स्थान हासिल कर लिया।
#3. दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 150 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले पूरे किए
दिनेश कार्तिक को इस वर्ल्ड कप में अधिक मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन श्रीलंका के विरुद्ध हुए मुकाबले में खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने भारत की तरफ से 150 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया। भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने अब तक वनडे क्रिकेट में 91, वही T20 में 32 और टेस्ट क्रिकेट में 26 मैच खेले हैं।