# 6 जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो इंग्लैण्ड के काफी भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपना एकदिवसीय पदार्पण साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में किया था। उन्हें खराब फार्म से जूझ रहे जेसन रॉय की जगह टीम में शामिल किया गया था। तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जॉनी बेयरस्टो ने वर्ष 2018 में 22 एकदिवसीय मुकाबले खेले। वह पिछले साल इस प्रारूप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने वर्ष 2018 में 46.59 की औसत से 1025 रन अपने नाम किये। इस बीच उन्होंने चार शतक और 2 अर्धशतक भी अपने नाम किये। उन्होंने यह रन 118.22 की स्ट्राइक रेट से बनाये। बेयरस्टो एक वर्ष में 60 गेंदों के अंदर दो एकदिवसीय शतक लगाने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बने।
जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर के साथ टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इस आईपीएल में भी बेयरस्टो ने निरन्तर रन बनाए हैं। उनकी फार्म इस समय शानदार है।