वर्ल्ड कप 2019: ये 7 बल्लेबाज हो सकते हैं 'मैन ऑफ द सीरीज'

Ankit
Eत

# 5 तमीम इकबाल

Australia v Bangladesh - ICC Champions Trophy

तमीम इकबाल बांग्लादेश के सबसे अधिक समर्पित खिलाड़ियों में से एक है। उनका टीम के लिये समर्पण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुबई में एशिया कप 2018 के पहले मैच के दौरान उनके हाथ मे चोट लग गई थी। उनकी टीम को बल्लेबाज की जरूरत थी, वह अपने साथी मुशफीकुर रहीम का साथ निभाने के लिए चोटिल हाथ से ही मैदान पर वापस आ गए।

तमीम ने वर्ष 2018 में 12 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। वह पिछले साल इस प्रारूप में बांग्लादेश के लिए दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने पिछले वर्ष में 85.5 की शानदार औसत से 684 रन बनाए थे। इस बीच तमीम ने दो शतक और छह अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए। उन्होंने यह रन 76.33 की स्ट्राइक रेट से बनाये थे। वर्तमान में वह बल्लेबाजों की एकदिवसीय रैंकिंग में 20 वें स्थान पर हैं।

Quick Links