# 3 केन विलियमसन
केन विलियमसन ने अपना एकदिवसीय पर्दापण 10 अगस्त 2010 को भारत के खिलाफ दांबुला में किया। वह न्यूज़ीलैण्ड की बल्लेबाजी क्रम के एक मजबूत स्तम्भ हैं और काफी सुलझे हुए ढंग से बल्लेबाजी करते हैं। वह वर्तमान कीवी टीम के कप्तान भी हैं। चाहे बात एकदिवसीय मैच की हो या फिर टेस्ट मैचों की, वह क्रिकेट के हर प्रारूप में निरन्तर रन बनाते हैं। उनके आंकड़े उनकी काबिलियत की कहानी बयाँ करते हैं। पिछले वर्ष भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
केन ने वर्ष 2018 में 11 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। वह पिछले साल इस प्रारूप में न्यूज़ीलैण्ड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने पिछले वर्ष में 46.8 की शानदार औसत से 468 रन बनाए थे। इस बीच केन ने दो शतक और 1 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए। उन्होंने यह रन लगभग 76 की स्ट्राइक रेट से बनाये थे।
उन्होंने 2019 में 10 मैचो में 41.11 की औसत से 370 रन बनाये हैं।