# 1 रोहित शर्मा
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले एक साल में उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिली है। क्रिकेट के सीमित प्रारूप में रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपना बल्लेबाजी का स्तर काफी उठा लिया है। वह भारत की ओर से विश्वकप 2015 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।
भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने वर्ष 2018 में 19 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। वह पिछले साल इस प्रारूप में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने पिछले वर्ष में 73.57 की शानदार औसत से 1030 रन बनाए थे। इस बीच रोहित ने 5 शतक और 3 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए। उन्होंने यह रन 100.09की स्ट्राइक रेट से बनाये थे। वर्तमान में वह बल्लेबाजों की एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।
उन्होंने 2019 में 13 मैचो में 42.77 की औसत से 556 रन बनाये हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं