#1. विजय शंकर
विजय शंकर कुछ महीनों में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जिसतरह से उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है, उससे शंकर ने भारत की विश्व कप टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
वह रायडू या पंत की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के उत्तम विकल्प हैं। उनके प्लेइंग इलेवन में होने से टीम ज़्यादा मजबूत और संतुलित होगी क्योंकि वे सातवें गेंदबाज़ी विकल्प भी होंगें।
हाल ही में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शंकर ने 3 गेंदों के भीतर 2 बल्लेबाजों को आउट कर भारत को जीत दिला दी थी। हालांकि, शंकर की गेंदबाजी हार्दिक पांड्या की तरह प्रभावी नहीं है, और फिलहाल पांड्या के चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम में जगह बनाने का मौका मिला, लेकिन शंकर उनके अच्छे बैक-अप विकल्प हो सकते हैं।
लेकिन टीम में उनकी दावेदारी काफी हद तक उनके आईपीएल में किये प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।
लेखक: सुशील सेली अनुवादक: आशीष कुमार