अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी विश्वकप के लिए 23 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा चयनित किये गये सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका जायेंगे। टीम वहां 6 अभ्यास मैच भी खेलने वाली है। इसके बाद वह वापस देश लौट आयेंगे। दक्षिण अफ्रीका में अभ्यास के बाद विश्वकप के लिए 15 सदस्य टीम का ऐलान होगा जो मई में स्कॉटलैंड और आयरलैंड के खिलाफ दो-दो एकदिवसीय मैच खेलेगें।
इससे पहले शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने चौंकाने वाला फैसला लिया था। असगर अफगान को तीनों प्रारूपों में कप्तानी से हटा दिया गया था। गुलबदिन नइब आगामी विश्वकप में अफगानिस्तान टीम की अगुवाई करेंगे। वह पहली बार अफगान टीम की कप्तानी करेंगे। गुलबदिन टीम के अनुभवी ऑल राउंडर हैं।
राशिद खान को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। टीम में दरविश रसूली को भी चुना गया है। उन्होंने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा टीम में कैस अहमद भी संभावित 23 सदस्य टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
टीम में राशिद खान,मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे बड़े नाम हैं। ये तीनो खिलाड़ी इस समय आईपीएल खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मोहम्मद नबी और राशिद खान आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से जबकि मुजीब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलते हैं।
गौरतलब है कि आगामी विश्वकप में अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरूआत 1 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।
विश्वकप के लिए अफगानिस्तान की 23 सदस्यीय टीम इस प्रकार से है:
गुलबदिन नइब (कप्तान), राशिद खान (उपकप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, उस्मान गनी, असगर अफगान, हशमतुल्ला शाहिदी, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीब जादरान, दरविश रसूली, मुजीब उर रहमान, शफीकुल्ला शफाक, दावत ज़दरान, आफ़ताब आलम, शापूर जादरान, हामिद हसन, करीम जानत, क़ैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ़, सईद शिरज़ाद, समीउल्ला शिनवारी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं.