वर्ल्ड कप 2019: मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान टीम के सेमीफाइनल तक जाने की जताई उम्मीद

Enter caption

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान ने अपनी टीम के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक जाने की उम्मीद जताई है। नई दिल्ली में हुए एक समारोह में उन्होंने ये बात कही। इस मौके पर वर्ल्ड कप 2019 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च हुई। इस मौके पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सीईओ असदुल्लाह खान भी मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के लिए नया प्रयोजक भी मिला।

Enter caption

मुजीब उर रहमान ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि हम केवल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए नहीं जा रहे हैं, बल्कि जीतने के लिए जा रहे हैं। उम्मीद है कि हम सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेंगे। अपनी फिटनेस को लेकर मुजीब ने बताया कि आईपीएल में शुरू में मुझे इंजरी थी लेकिन अब मैं पूरी तरह फिट हूं और वर्ल्ड कप के लिए तैयार हूं। मुजीब ने कहा कि मेरा पूरा ध्यान सही लेंथ पर गेंदबाजी करने पर होता है। अगर मैं सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करुंगा तो उसका मुझे जरूर फायदा मिलेगा।

मुजीब ने इस दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन की भी तारीफ की और कहा कि वो एक बहुत अच्छे गेंदबाज हैं और मेरी उनसे काफी बातचीत हुई है। उनसे जो कुछ मैंने सीखा है उसे वर्ल्ड कप में अमल में लाउंगा।

अफगानिस्तान की टीम 1 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। इसके बाद 4 जून को श्रीलंका, 8 जून को न्यूजीलैंड, 15 जून को दक्षिण अफ्रीका, 18 जून को इंग्लैंड, 22 जून को भारत, 24 जून को बांग्लादेश, 29 जून को पाकिस्तान और 4 जुलाई को वेस्टइंडीज के साथ अफगान टीम को मैच खेलना है।

जिस तरह इस वक्त अफगानिस्तान की टीम खेल रही है उसे देखते हुए मुजीब उर रहमान का ये बयान बिल्कुल भी हैरान नहीं करता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता