दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों को आईपीएल खत्म होने के बाद अब क्रिकेट वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है। 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्व कप के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं। किसी भी टीम के लिए विश्व कप जीतना बहुत ही गर्व की बात होती है। ऐसे में प्रत्येक टीम विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बार वर्ल्ड कप कौन सी टीम जीतेगी? यह कहना अभी मुश्किल होगा। लेकिन दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी अपने-अपने तर्कों के आधार पर अलग-अलग टीम को खिताब का दावेदार बता रहे हैं। अब भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारत के साथ-साथ वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को विश्व कप ट्रॉफी का दावेदार बताया है।
एक कार्यक्रम के दौरान विश्व कप के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा, "इस बार विश्व कप नए प्रारूप में खेला जाएगा। हमें (भारतीय टीम को) 9 लीग मैच खेलने हैं। इसलिए लय और निरंतरता बनाए रखनी होगी। आईसीसी टूर्नामेंट में हर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करती है। कोई भी टीम कभी भी लय हासिल कर सकती है। इसलिए हमें किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए।"
विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए अजिंक्य रहाणे ने आगे कहा, "अच्छी बात यह है कि हमारे पास विश्व के सबसे अच्छे गेंदबाज हैं। जो सही समय पर विकेट चटकाने में माहिर हैं। टीम में विकेट लेने वाले गेंदबाज हो तो बड़े मैचों में जीत के मौके बढ़ जाते हैं। हाल ही में इंग्लैंड की जमीन पर खेलने के कारण हमारे गेंदबाज वहां के हालात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। निश्चित तौर पर इससे उन्हें मदद मिलेगी।"
इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को भी ख़िताब का दावेदार बताते हुए इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि मैं किसी एक टीम को चुनने में विश्वास नहीं रखता। लेकिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत हैं। दोनों टीमें पिछले काफी समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन किया है। अगर वे आईसीसी टूर्नामेंट में भी इस तरह का प्रदर्शन दोहराने में सफल होते हैं। तो वे किसी भी टीम के लिए मुश्किल बन सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।