आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। टूर्नामेंट की सभी टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं। शनिवार को भारत का पहला विश्वकप का अभ्यास मैच न्यूजीलैंड से होना है। टीम का मनोबल सातवें आसमान पर है। सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलकर पूरी तरह रवाना हो चुके हैं। विराट कोहली भी तीसरी बार भारत को खिताब दिलाने के लिए कमर कस चुके हैं। ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि विश्वकप में हमारा देश बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।
रहाणे ने कहा कि मैं हर तरह से टीम इंडिया का समर्थन करूंगा। विश्वकप में हिस्सा लेने वाली हमारी टीम बेहद मजबूत है। मुझे यकीन है कि शुरुआत से ही भारत का दमदार प्रदर्शन रहेगा। टीम में लगभग हर खिलाड़ी उपयोगी है और उसकी एक भूमिका है। मुझे मालूम है कि इंग्लैंड की परिस्थितियां अलग हैं लेकिन टीम इंडिया उससे अच्छी तरह से वाकिफ है। रहाणे को क्रिकेट के महामुकाबले के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। वह फिलहाल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। दो बार की विश्व चैंपियन भारत का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा।
हैंपशायर के लिए खेलते हुए पहली पारी में दस और दूसरी पारी में 119 रन बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं बहुत खुश हूं। मैं आत्मविश्वास से भरा था। बस मौके का फायदा उठाना चाहता था। मैं टीम को अच्छी स्थिति में लाना चाहता था और मैं अपने मंसूबों में कामयाब भी हो गया। इंग्लैंड में खेलने की परिस्थितियों के बारे में उन्होंने कहा कि यहाँ अनुशासन की बहुत जरूरत होती है। मैं बल्लेबाजी कैसे करूं इसके बारे में अपने साथियों से बात कर रहा हूं। मैं बस ज्यादा वक्त तक क्रीज पर टिककर खेलना चाहता था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।