पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक सपना सालों से पूरा नहीं हो पा रहा है वो है भारतीय टीम को विश्व कप में हराना। पाकिस्तान की टीम सालों से इस कोशिश में लगी है कि वह किसी तरह भारतीय टीम के खिलाफ विश्व कप में एक जीत दर्ज कर सके ।
कई बड़े खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए भारतीय टीम को विश्व कप में हराने की कोशिश करी पर वह कभी कामयाब नहीं हो पाए। विश्व कप 2019 में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर अपने विश्व कप में हमेशा जीतने के रिकॉर्ड को कायम रखा। इस तरह से अब तक विश्व कप में भारत-पाक 7 बार आमने-सामने हो चुके हैं और हर बार पाकिस्तान को हार मिली है।
आइये नजर डालते है पाकिस्तान की उस प्लेइंग XI पर जो भारतीय टीम को मात दे सकती है:
ओपनर्स:
#1 सईद अनवर
पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज में से एक रहे सईद अनवर इस टीम के बड़े खिलाड़ी रहे हैं। सईद अनवर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारत के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली हैं। भारत के खिलाफ अनवर ने 50 मैचों में 4 शतकों की मदद से 2002 रन बनाए हैं।
#2 शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक है। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से वो किसी भी गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते है। हैं। आज भी उनकी 37 गेंदों में लगाए गए शतक को कौन भूल सकता है। इस पारी में उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। शाहिद अफरीदी ने हमेशा भारत के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने भारत के खिलाफ 67 मैचों में 2 शतकों की सहायता से 1524 रन बनाए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
मध्यक्रम
#3 इंजमाम-उल-हक
इंजमाम-उल-हक को पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से गिना जाता है। वह पाकिस्तान के लिए वन डे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं। इंजमाम ने भारत के खिलाफ 67 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 4 शतक की मदद से 2403 रन बनाए।
#4 जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद पाकिस्तान की टीम में भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं। जावेद मियांदाद ने अपने करियर में 233 वन डे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 7381 रन बनाये हैं। मियांदाद का बल्ला भारत के खिलाफ हमेशा बोला है जिन्होंने 35 मैच भारत के खिलाफ खेले और 3 शतक की मदद से 1155 रन बनाए।
#5 मोहम्मद यूसुफ
मोहम्मद यूसुफ को हमेशा बड़ी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता था। वह पाकिस्तान के मध्यक्रम की लम्बे समय तक रीढ़ के हड्डी बने रहे। यूसुफ़ ने अपने करियर में 288 वन डे मैच खेले जिसमे जनहोने 15 शतक लगाए। उन्होंने भारत के खिलाफ 44 मैचों में 1430 रन बनाए, जिसमे वो 1 शतक ही लगा सके लेकिन 12 अर्धशतकीय पारियां खेली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
विकेटकीपर
#6 मोइन खान
पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास की बार करें तो मोइन खान के रूप में उनके पास सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज रहा है। मोइन खान पाकिस्तान के लिए 219 वन डे खेले हैं जिसमे उन्होंने 3266 रन बनाये है। मोइन खान ने भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड दर्ज किया है। जिसमें उन्होंने 49 मैच भारत के खिलाफ खेले जहां 788 रन बनाने के साथ ही 58 कैच और 13 स्टंपिंग की।
ऑलराउंडर्
#7 इमरान खान
ऑलराउंडर् के रूप में पाकिस्तान के पास इमरान खान जैसा महान ऑलराउंडर रहा। इमरान खान ने भारत के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है। इमरान ने अपने करियर में 175 मैचों में 3709 रन बनाए तो साथ ही 182 विकेट अपने नाम किए। इमरान खान पाकिस्तान के उन पांच खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने वन डे क्रिकेट में 150 विकेट तथा 1000 रन भी बनाये हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
स्पिनर
#8 सकलैन मुश्ताक
पाकिस्तान की टीम में स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी सकलेन मुश्ताक के कंधों पर सालों तक रही है। सकलेन मुश्ताक ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें उन्होंने केवल 36 वनडे मैचों में 57 विकेट हासिल किए हैं।
तेज गेंदबाज
#9 वसीम अकरम
वसीम अकरम का भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ 48 मैचों में 425 रन बनाने के साथ ही 60 विकेट झटके। अकरम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक एक माना जाता है।
#10 वकार यूनिस
वकार यूनिस ने लम्बे समय तक अकरम के साथ पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी उठायी थी। वकार यूनिस को उनकी यॉर्कर और स्विंग के लिए जाना जाता था। वक़ार ने 262 मैचों में 416 विकेट चटकाए है। वकार यूनिस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ 26 मैचों में 37 विकेट झटके हैं।
#11 शोएब अख्तर
शोएब अख्तर को क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल लकिया जाता है, इनके नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेकने का रिकॉर्ड है, शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसमें उन्होंने 28 मैच खेलकर 41 विकेट हासिल किए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।