मध्यक्रम
#3 इंजमाम-उल-हक
इंजमाम-उल-हक को पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से गिना जाता है। वह पाकिस्तान के लिए वन डे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं। इंजमाम ने भारत के खिलाफ 67 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 4 शतक की मदद से 2403 रन बनाए।
#4 जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद पाकिस्तान की टीम में भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं। जावेद मियांदाद ने अपने करियर में 233 वन डे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 7381 रन बनाये हैं। मियांदाद का बल्ला भारत के खिलाफ हमेशा बोला है जिन्होंने 35 मैच भारत के खिलाफ खेले और 3 शतक की मदद से 1155 रन बनाए।
#5 मोहम्मद यूसुफ
मोहम्मद यूसुफ को हमेशा बड़ी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता था। वह पाकिस्तान के मध्यक्रम की लम्बे समय तक रीढ़ के हड्डी बने रहे। यूसुफ़ ने अपने करियर में 288 वन डे मैच खेले जिसमे जनहोने 15 शतक लगाए। उन्होंने भारत के खिलाफ 44 मैचों में 1430 रन बनाए, जिसमे वो 1 शतक ही लगा सके लेकिन 12 अर्धशतकीय पारियां खेली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।