बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास में अबतक कई उलटफेर किए हैं और अब उनकी टीम भी वनडे में काफी मजबूत हो गई है। वर्ल्डकप 2019 के लिए चुनी गई बांग्लादेश टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण हैं। इसी वजह से सभी को उनसे विश्व कप में काफी उम्मीदें भी हैं। बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 2 जून को लंदन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।
बांग्लादेश टीम स्क्वाड/रोस्टर
मशरफे मोर्तजा(कप्तान), शाकिब अल हसन(उपकप्तान), तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसदिक हुसैन, अबु जायेद।
वर्ल्ड कप 2019 के लिए बांग्लादेश का कार्यक्रम
बांग्लादेश vs पाकिस्तान, पहला अभ्यास मैच (26 मई, कार्डिफ)
बांग्लादेश vs भारत, दूसरा अभ्यास मैच (28 मई, कार्डिफ)
बांग्लादेश vs दक्षिण अफ्रीका, पहला मैच (2 जून, लंदन)
बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, दूसरा मैच (5 जून, लंदन)
बांग्लादेश vs इंग्लैंड, तीसरा मैच (8 जून, कार्डिफ)
बांग्लादेश vs श्रीलंका, चौथा मैच (11 जून, ब्रिस्टल)
बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, पांचवां मैच (17 जून, टॉन्टन)
बांग्लादेश vs ऑस्ट्रेलिया, छठा मैच (20 जून, नॉटिंघम)
बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, सातवां मैच (24 जून, साउथैम्पटन)
बांग्लादेश vs भारत, आठवां मैच (2 जुलाई, एजबेस्टन)
बांग्लादेश vs पाकिस्तान, 9वां मैच, (5 जुलाई, लॉर्ड्स)
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11:
मशरफे मोर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन (उपकप्तान), तमीम इकबाल, महमुदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन
विश्वकप में बांग्लादेश का अबतक का प्रदर्शन:
1999: लीग स्टेज से बाहर
2003: लीग स्टेज से बाहर
2007: सुपर 8 से बाहर
2011: लीग स्टेज से बाहर
2015: क्वार्टर फाइनल में हार
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम की जर्सी
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं.
#बांग्लादेश टीम की ताकत
वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश टीम की सबसे बड़ी ताकत उनके कई खिलाड़ियों का इतने बड़े इवेंट में खेलने का अनुभव है। कप्तान मशरफे मोर्ताजा शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह जैसे खिलाड़ी काफी सालों से बांग्लादेश के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने वर्ल्डकप में अच्छा भी किया है। बांग्लादेश को अगर अंतिम 4 में जगह बनानी है, तो इन खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करना काफी जरूरी है।
# बांग्लादेश टीम की कमजोरी
इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम की गेंदबाजी कमजोर कड़ी साबित हो सकती है। इंग्लैंड की विकेट बल्लेबाजों के मददगार होती है और यहां पर काफी रन बनते हैं। इसी के कारण बांग्लादेश की गेंदबाजी में वो अनुभव नजर नहीं आ रहा, जो उनकी टीम के पक्ष में जा सके। मशरफे मोर्तजा, शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर से टीम को उम्मीद तो होगी, लेकिन इन पिचों पर इनका अच्छा नहीं कर पाने से नुकसान भी काफी हो सकता है।
#बांग्लादेश के लिए मौके
बांग्लादेश टीम ने हाल के समय में बड़ी टीमों को शिकस्त दी है। इसी वजह से विश्व कप में बांग्लादेश के पास खोने से ज्यादा पाने के लिए बहुत कुछ होने वाला है। बांग्लादेश की टीम के कई खिलाड़ी अपना तीसरा या चौथा वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं। वो अपनी टीम को पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जिताना चाहेंगे। यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि भी हो सकती है।
# बांग्लादेश के लिए खतरा
वैसे तो बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में कई उलटफेर किए हैं, लेकिन बड़े मैचों में खराब प्रदर्शन टीम के लिए इस विश्व कप में भी बड़ खतरा साबित हो सकता है। बांग्लादेश की टीम अक्सर बड़े मैचों में चोक कर जाती है और ऐसा कई बड़े टूर्नामेंट में देखा जा चुका है। बांग्लादेश की टीम अगर इस साल वर्ल्ड कप में बड़े मैचों में अच्छा करती है, तो उनके लिए यह अच्छा होगा।