वर्ल्ड कप में डेब्यू कर रहे खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

Enter caption

#गेंदबाज- राशिद खान और कुलदीप यादव (स्पिनर), कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज):

Enter caption

राशिद खान और कुलदीप यादव इस टीम में दो प्राथमिक स्पिनर होंगे। दोनों गेंदबाजों ने पिछले कुछ वर्षों से अपने-अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कुलदीप यादव ने अब तक 44 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.75 की औसत से 87 विकेट लिए हैं। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड की सरजमीं पर ही किया था। दूसरी ओर, राशिद खान ने 58 एकदिवसीय मैचों में 15.75 की शानदार औसत के साथ 125 विकेट हासिल किए हैं।

तेज गेंदबाजों की बात करें तो वर्तमान में, दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और भारत के जसप्रीत बुमराह निर्विवाद रूप से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से दो हैं। उन्होंने विभिन्न परिस्थितियों में खुद को साबित किया है और अपने-अपने देशों के लिए तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई कर रहे हैं। दोनों 2019 में पहली बार विश्व कप में हिस्सा लेंगे। कगिसो रबाडा ने अब तक 66 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 106 विकेट चटकाए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 49 मैचों में 85 विकेट चटकाए हैं। दोनों खिलाडियों ने इस साल आईपीएल में भी उम्दा प्रदर्शन किया था।

Quick Links