#3. तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह:
भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में तीन खिलाड़ी (भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी) शामिल किए गए हैं। तीनों गेंदबाजों ने इस सीजन आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए गए वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप टीम में अपनी दावेदारी मजबूत की थी। मोहम्मद शमी के नाम भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा भुवनेश्वर कुमार भी भारत के लिए विकेटटेकर गेंदबाज हैं।
लेकिन इन सब के अलावा इस टीम में जसप्रीत बुमराह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 49 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22.15 की औसत से 85 विकेट चटकाए हैं। बुमराह इस समय वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। वे इंग्लैंड की तेज पिचों पर किसी भी बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं।