#2. सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या:
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में तीन ऑलराउंडरों को शामिल किया गया है। ये तीन ऑलराउंडर हैं- रविंद्र जडेजा, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या, लेकिन हार्दिक पांड्या इन सभी ऑलराउंडरों में सबसे अच्छे हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पिच पर ही पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 75 रनों की शानदार पारी खेली थी। रविंद्र जडेजा के साथ रनिंग में अच्छा तालमेल न हो पाने के कारण वे रन आउट हो गए थे।
हार्दिक पांड्या ने अब तक कुल 45 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.24 की औसत से 731 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.59 का रहा है, जबकि सर्वाधिक स्कोर 83 है। इसके अलावा उन्होंने 39.73 की औसत से 44 विकेट भी चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/31 का है। हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। वे टीम के लिए तेजी से रन बना सकते हैं जबकि अतिरिक्त गेंदबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं।