#1. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- विराट कोहली:
इसमें कोई शक नहीं है कि भारत के शीर्ष 3 बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में शुमार है। विराट कोहली इस समय वनडे फॉर्मेट क सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, जबकि रोहित शर्मा विश्व के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2015 के बाद से लेकर अब तक वनडे क्रिकेट में 3709 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2015 से लेकर अब तक 4306 रन बनाए हैं।
30 वर्षीय भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक 227 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 59.58 की औसत से 10843 रन बनाए हैं, जिसमें 41 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली के ऊपर बल्लेबाजी पक्ष का पूरा दारोमदार होगा। वे तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करके टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं। उनका प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बहुत मायने रखेगा।