वेस्टइंडीज के लंबे-चौड़े बल्लेबाज क्रिस गेल से हर गेंदबाज खौफ खाता है। उनके नाम सिर्फ ट्वेंटी-20 क्रिकेट में ही नहीं बल्कि वनडे मुकाबलों में भी कई रिकॉर्ड्स हैं। वह जब तक क्रीज पर रहते हैं, तब तक चौकों-छक्कों की बारिश होती रहती है। खुद को यूनिवर्सल बॉस कहने वाले क्रिस गेल इन दिनों विश्वकप की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाला क्रिकेट का महासमर उनका पांचवां और आखिरी विश्वकप होगा। अब उन्होंने विश्वकप से पहले विपक्षी टीमों पर अपना दबाव बनाना शुरू कर दिया है। क्रिस गेल ने कहा कि दुनियाभर के गेंदबाज मुझसे खौफ खाते हैं। वो इस बात को कैमरे के सामने जाहिर नहीं करेंगे लेकिन अकेले में इससे पूरी तरह इत्तेफाक रखेंगे।
क्रिस गेल ने एक साक्षात्कार में कहा कि अब यह पहले जितना आसान नहीं है, जब मैं चुस्त-दुरस्त था। गेंदबाजों को अच्छी तरह से मालूम है कि मैं क्या करने की काबिलियत रखता हूं। उनके दिमाग में होगा कि क्रिस गेल दुनिया का सबसे खरतनाक बल्लेबाज है। विरोधी टीमों के गेंदबाजों के उनसे डरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आपको नहीं पता। आप उनसे जाकर पूछें। कैमरे के सामने पूछेंगे तो वो कहेंगे नहीं लेकिन कैमरा हटने के बाद कहेंगे कि हां वो मुझसे डरते हैं। मैं अब इन सब चीजों का मजा ले रहा हूं। मुझे तेज गेंदबाजों के सामने खेलने में हमेशा मजा आता है। उनके आगे मुझे अच्छी बल्लेबाजी करने की चुनौतियां मिलती हैं और चुनौतियां लेना मुझे पसंद है।
सितंबर में क्रिस गेल 40 साल के हो जाएंगे। अपनी उम्र और विश्वकप के बारे में उन्होंने कहा कि मैं अब कुछ साबित नहीं करना चाहता हूं। मैं बस अपने चाहनेवालों और विश्वकप जीतने के लिए खेल रहा हूं। एक खिलाड़ी के रूप में आप यह कभी नहीं जानते कि कब आपको अपने खेल से दूर जाना पड़े। कई बार ऐसा होता है कि आप खुद को सबसे बढ़िया फॉर्म में मान रहे हों लेकिन आपको एक निश्चित समय बाद अलविदा कहना पड़ जाए। अगर आप आनंद लेंगे तो हमेशा चीजें आसान होंगी। मैं मैदान में रहकर खूब मजे करता हूं। दो साल तक वनडे मैच नहीं खेलने के बाद विश्वकप के लिए टीम में शामिल होने के सवाल पर गेल कहते हैं कि मैं अब भी अच्छे फॉर्म में हूं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद मेरा आईपीएल अच्छा गया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।