World cup 2019: जोस बटलर की चोट को लेकर कप्तान इयोन मोर्गन ने दिया अहम अपडेट

Ankit
E

शनिवार को विश्व कप का 12वां मैच मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच कार्डिफ में खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसन रॉय के 153 रनों की पारी की बदौलत 386 रनों का स्कोर बनाया। उनके अलावा जोस बटलर ने भी उपयोगी 64 रन बनाये। बल्लेबाजी के दौरान बटलर दर्द से जूझते हुए नजर आए और दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं करने आये। अब उनकी फिटनेस को लेकर इंग्लैंड के कप्तान ने अहम अपडेट दिया है।

इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस संदर्भ में कहा, ”जोस बटलर की चोट इस वक्त ज्यादा गंभीर नहीं है। सिर्फ एहतियातन उनसे विकेटकीपिंग नहीं कराई गई। उनकी चोट पर हम अगले 48 घंटे तक नजर बनाए रखेंगे।”

दरअसल पारी के 38वें ओवर में जोस बटलर के सामने मोसद्दीक हुसैन गेंदबाजी के लिए आये। वह मोसद्दीक की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में चोटिल हो गए, जिसके बाद बटलर दर्द से जूझते हुए नजर आए। हालांकि दर्द के बावजूद भी बटलर ने खेलना जारी रखा और 64 रनों की उपयोगी पारी खेली। वह दूसरी पारी में विकेटकीपिंग के लिए भी नहीं आए, उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो विकेट के पीछे नजर आए। जिसके बाद से उनकी फिटनेस को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, इस पर इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन ने लगाम लगाई है।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 386 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने सर्वाधिक 153 रनों की पारी खेली। अपनी शानदार शतकीय पारी के लिये जेसन रॉय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश शाकिब अल हसन के शतक के बावजूद 280 रन ही बना सकी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता