विश्व कप का 29वां मैच वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेल गया। यह मैच इस विश्व कप का सबसे रोमांचक मैच था, जिसमें कार्लोस ब्रेथवेट ने अपने शतकीय पारी से मैच का पासा लगभग पलट ही दिया था। हालांकि वेस्टइंडीज ने यह मैच 5 रन से गवांया। अब उन्होंने अपनी इस पारी के अनुभव को साझा किया है।
धाकड़ ऑल राउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा, "यह कुछ मीठा और कुछ कड़वा अनुभव था। यह दिल तोड़ने वाला था। सबको यह भरोसा था कि हम जीत हासिल कर सकते हैं। मेरे ख्याल से मैंने पर्याप्त बल्लेबाजी की। मैं इसे और बेहतर से बेहतर करना चाहता था। यह हाशिये का खेल है, अगर मैं एक या दो कदम दूर खेल पाता तो आज रात हमारी जीत होती।"
दरअसल एक समय मैच में हार की कगार पर पहुंच चुकी वेस्टइंडीज की टीम को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रेथवेट ने जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों की धड़कनें रोक दी।
"जैसे ही शेल्डन कॉटरेल आउट हुए, ओशेन और मेरे बीच बातचीत हुई। हमने तय किया कि मैं स्कोरिंग करूंगा। हमने जो भी योजना तैयार की उसमे हमे सफलता मिली। जो लड़ाई निचले क्रम ने हमे दिखाई, वह सराहनीय थी। ”
ब्रेथवेट पारी के 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए हालांकि उनके पास एक और ओवर बाकी था। उन्होंने इस बारे मे कहा, "मैंने उन्हें बताया कि हमें सकारात्मक रहना है, हम एक हिट दूर हैं। अगर गेंद सही लेंथ पर होगी तो मै सिंगल लेने की कोशिश करूंगा और अगर गेंद मेरी रेंज में आएगी, तो मैं उस गेंद पर खेल को खत्म करने की कोशिश करूंगा, जो मैंने किया था। जाहिर है, मुझे पता है कि मैं यह कर सकता हूं। मैंने कभी मेहनत करना बंद नहीं किया। अपनी मेहनत को सफल होते देखना अच्छा है।"
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं