Create

World Cup 2019: लगातार मिली हार का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम पर विपरीत असर नहीं पडे़गा- डेनियल विट्टोरी

डेनियल विट्टोरी
डेनियल विट्टोरी

विश्व कप के शुरुआती मैचों में जिस तरह न्यूजीलैंड प्रदर्शन कर रही थी, उसे देखकर लग रहा था कि वो अंक तालिका में शीर्ष पर रहेगी। हालांकि, आखिरी तीन लीग मुकाबले वो लगातार हार गई। फिर भी बढ़िया रन रेट और खाते में 11 अंक बंटोरने की वजह से वह सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इसके बावजूद क्रिकेट के दिग्गज टीम के लिए इसे अच्छा संकेत नहीं मान रहे हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विट्टोरी का कहना है कि टीम को मिली लगातार हार का असर सेमीफाइनल मैच में नहीं पड़ेगा। वह फाइनल में जरूर पहुंचेगी।

आईसीसी की वेबसाइट पर लिखे अपने कॉलम में विट्टोरी ने कहा कि लगातार तीन मैच हारना न्यूजीलैंड के नजरिए से बिल्कुल ठीक नहीं है। फिर भी मुझे लगता है कि सेमीफाइनल में टीम पर इसका कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा। मैं टीम के कुछ खिलाड़ियों को जानता हूं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। मुझे लगता है कि टीम फिर से जीत के साथ पटरी पर लौटते हुए खिताबी मुकाबले तक पहुंचेगी। हमारी टीम में छह से सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनमें अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत है। यह टीम के लिए काफी पॉजिटिव है।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत पर उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में न्यूजीलैंड का कंगारुओं के खिलाफ प्रदर्शन बेहतर रहा है। इससे उन्हें विश्वास मिलेगा। फिर भी हमें उन्हें हल्के में नहीं लेना होगा। वो टूर्नामेंट में खुद को टॉप टीम साबित कर चुकी है। हमारा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ओल्ड ट्रैफर्ड पर होना है। वहां की विकेट काफी अच्छी है। न्यूजीलैंड वहां आत्मविश्वास के साथ खेलेगी और जीतेगी। न्यूजीलैंड के इंग्लैंड के साथ हुए आखिरी लीग मैच के बारे में डेनियल विट्टोरी ने कहा कि इंग्लिश टीम ने अंतिम चार में प्रवेश करने के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया था। उसे इसका पूरा क्रेडिट मिलना चाहिए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment