वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन 

Enter caption

वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड हुए वेल्स में होने वाली है और पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इंग्लैंड की टीम को भारत के साथ इस विश्व कप को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और कई विषेशज्ञों का मानना है कि 14 जुलाई को फाइनल में इंग्लैंड का सामना भारत से होगा।

30 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेलने के बाद इंग्लैंड का सामना 3 जून को पाकिस्तान, 8 जून को बांग्लादेश, 14 जून को वेस्टइंडीज, 18 जून को अफगानिस्तान, 21 जून को श्रीलंका, 25 जून को ऑस्ट्रेलिया, 30 जून को भारत और 3 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा।

इंग्लैंड ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, हालाँकि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाद भी विश्व कप की टीम में बदलाव संभव है। फ़िलहाल विश्व कप के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम करन, जो डेनली, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। एलेक्स हेल्स ने विश्व कप से अपना नाम वापस ले लिया है।

अगर विश्व कप के लिए इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ एकादश की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर जेसन रॉय का साथ जॉनी बेयरस्टो देंगे। इसके बाद जो रुट और कप्तान इयोन मॉर्गन मध्यक्रम में बड़ा योगदान देंगे। जोस बटलर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, वहीं ऑलराउंडर के तौर पर टीम में बेन स्टोक्स और मोईन अली को मौका दिया जा सकता है। टीम में तेज़ गेंदबाज के तौर पर स्टोक्स का साथ देने के लिए लियाम प्लंकेट, टॉम करन और मार्क वुड को मौका दिया जा सकता है, वहीं स्पिन की जिम्मेदारी अली के साथ आदिल रशीद संभालेंगे।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन:

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, टॉम करन

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़