वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड की टीम का ऐलान, पाकिस्तान और आयरलैंड के ख़िलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम का चयन

Ankit
Enter caption

30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए मेजबान इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम में टॉम करन को भी जगह मिली है जबकि जोफ्रा आर्चर अपनी जगह नहीं बना पाए हैं, हालांकि उनके पास अभी एक और मौका है। वह पाकिस्तान के खिलाफ 8 मई से शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप की सूची में आ सकते हैं।

दरअसल इंग्लैंड विश्व कप से ठीक पहले पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड ने पाकिस्‍तान के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भी 17 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की है। इसमें विश्व कप की टीम के अलावा जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन दो अन्य खिलाड़ी हैं।

विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम काफी संतुलित नजर आती है। टीम में जेसन रॉय,जो रूट, जोस बटलर,जॉनी बेयरस्टो जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। बटलर और बेयरस्टो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लिश टीम में क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं। वहीं स्पिन विभाग की बात की जाय तो टीम में मोइन अली और आदिल राशिद जैसे विशेषज्ञ गेंदबाज हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी टीम में अनुभवी गेंदबाज लियाम प्लंकेट, मार्क वुड और डेविड विली संभालेंगे। जो डेनली को बतौर स्पिन ऑल राउंडर टीम में चुना है।

विश्व कप के लिए इंग्लैंड की प्रारंभिक टीम:

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो , जोस बटलर, टॉम करन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम:

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो , जोस बटलर, टॉम करन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन।

Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links