#2 पाकिस्तान भी पहुंच सकती है सेमीफाइनल में
इस बार के विश्वकप में शामिल टीमों में सबसे ज्यादा मजबूत टीम के रूप में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को देखा जा रहा है। क्योंकि पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड इनमें सबसे ऊपर नजर आ रही है, जबकि भारत का प्रदर्शन भी लगातार सुधरा है और 2011 के विश्वकप को जीतने के बाद 2015 के विश्वकप में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। जबकि 2019 में भारत के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम कभी भी कमजोर टीम नहीं आकी गई है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं इन तीन टीमों के अलावा चौथी सबसे मजबूत टीम के रूप में पाकिस्तान को देखा जा रहा है। क्योंकि पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद आसिफ और वहाब रियाज जैसे पुराने गेंदबाजों को शामिल किया गया है, जबकि बल्लेबाजी के लिहाज से भी यह टीम कमजोर नहीं है। यही नहीं पाकिस्तान की टीम ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जैसी बड़ी प्रतियोगिता भी जीती है, जो कि इंग्लैंड में ही आयोजित हुई थी। ऐसे में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम पाकिस्तान हो सकती है।