#2 जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के इस ओपनर बल्लेबाज ने अपने पिछले प्रदर्शन से सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। यही नहीं आईपीएल में भी इन्होंने एसआरएच की ओर से खेलते हुए अपने पार्टनर डेविड वॉर्नर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का वनडे मैचों में स्ट्राइक रेट 107 है, जो कि उनके आक्रामक स्वभाव का दर्शाता है।
वहीं पिछले प्रदर्शन के जरिए उन्होंने अपने आप को इंग्लैंड के लिए सबसे बेहतर विकल्प के रूप में साबित किया है। वहीं आईपीएल के 12वें और अपने पहले ही सीजन में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि बेयरस्टो कभी भी एक बड़ी पारी खेल सकते हैं और जिसके जरिए वह अपने पहले दोहरे शतक के सपने को भी साकार कर सकते हैं। उनसे भी इस बार के विश्वकप में दोहरा शतक बनाने की संभावना की जा रही है।