#3 विराट कोहली
दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज के रिकॉर्ड की लिस्ट में लगभग सभी उपलब्धियां शामिल हो चुकी हैं, हालांकि भारत का यह बल्लेबाज अभी तक दोहरे शतक के रिकॉर्ड को हासिल नहीं कर सका है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों की ही रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 41 शतक बनाए हैं, वह दुनिया के किसी भी अन्य क्रिकेटर से उपलब्धियों और क्षमता के मामले में काफी आगे हैं।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का वनडे करियर में सबसे उच्च स्कोर 183 रनों का है और अब वह केवल दोहरे शतक के रिकॉर्ड से ही दूर हैं। ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली से यह उम्मीद की जा रही है कि वह विश्वकप 2019 के दौरान अपने इस सपने को सच कर सकते हैं। वह विश्व कप में दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।