(सचिन और सुंदर पिचाई)क्रिकेट के भगवान कहे जाने भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने पिचाई के साथ मुलाकात की तस्वीरों को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और मजेदार कैप्शन लिखा, "क्या ये सुंदर पिक-है?"Kya yeh Sundar pic-hai? 😀 pic.twitter.com/vEuZKJlu6r— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 3, 2019वहीं इस ट्‌वीट के जवाब में सुंदर पिचाई ने भी शानदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि "जैसा कि माही भाई कहते हैं," बहुत बढ़िया"। आपके साथ मैच देखने में बहुत खुशी हुई, अगली बार तक के लिए मैं अच्छी यादें साथा लाया हूं।As Mahi bhai would say, "Bahut Badhiya"😀😀Pleasure watching the game with you, brought back great memories, till next time 🏏— Sundar Pichai (@sundarpichai) July 3, 2019उन्होंने कहा कि एमएस धोनी के शब्द फटकार के रुप में प्रोत्साहित करते हैं और उनके शब्द उनके फैंस के बीच काफी प्रशंसनीय है। पिचाई ने कहा कि बहुत बढ़िया भी उन वाक्यांशों में से एक है जो वह नियमित रूप से उपयोग करते है।मालूम हो कि धोनी अक्सर कीपिंग करते समय गेंदबाजों का हौसला बढ़ाने के लिए 'बहुत बढ़िया' शब्द का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर वर्तमान में टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारकों के अलावा अन्य असाइनमेंट के विशेषज्ञ के रूप में लंदन में हैं।वहीं भारत ने बांग्लादेश को हराकर विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतिम लीग चरण का मैच खेलेगा। आपको बता दें कि सुंदर पिचाई क्रिकेट के काफी बड़े फैन हैं। विश्वकप शुरू होने के पहले उनसे पूछा गया था कि किस-किस टीम के बीच में फाइनल मैच होगा तो उन्होंने कहा था कि भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला होगा। इसके अलावा पिचाई ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की तारीफ की थी।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।