टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। अब उसका आखिरी लीग मुकाबला शनिवार को श्रीलंका से होना है। ऐसे में क्रिकेट के कई दिग्गज टीम में फेरबदल की राय दे रहे हैं। उनके मुताबिक इससे व्यस्त शेड्यूल में थक चुके खिलाड़ियों को थोड़ा आराम मिलेगा तो वहीं, बेंच में बैठे खिलाड़ियों को परखने का मौका मिलेगा। इसकी वकालत दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी की है। उन्होंने कहा कि भारत को अपने आखिरी लीग मैच में रविंद्र जडेजा को एक बार मौका जरूर देना चाहिए।
हरभजन सिंह ने कहा कि रविंद्र जडेजा नंबर सात पर टीम के लिए सबसे उपयुक्त बल्लेबाज हैं। मैं चाहूंगा कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग मैच में कप्तान विराट कोहली उन्हें अंतिम एकादश का हिस्सा बनाएं। वह टीम के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में साबित हो सकते हैं। उनमें गेंदबाजी के दौरान छह-सात ओवर फेंकने की क्षमता है। वह सात नंबर पर आकर बल्लेबाजी में भी कमाल कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मान लीजिए अगर टीम में कोई गेंदबाज नहीं चला तो आपके पास रविंद्र जडेजा का विकल्प रहेगा। वह गेंदबाजी करेंगे और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी भरपूर सहयोग देंगे। मालूम हो कि जडेजा भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल का हिस्सा जरूर हैं लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, वह जब-जब सब्सटीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान में आए हैं, तब-तब उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जेसन रॉय का जबरदस्त कैच पकड़ा था। वो एक जबरदस्त फील्डर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली रविंद्र जडेजा को आखिरी लीग मैच में मौका देते हैं या नहीं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।