भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर बन चुके हार्दिक पांड्या का यह पहला विश्व कप है। इसमें वह गेंद से तो नहीं लेकिन बल्ले से खूब कमाल दिखा रहे हैं। उनकी धुआंधार पारियों की हर कोई तारीफ कर रहा है। वह भारत को तीसरी बार विश्व कप जीतते हुए देखना चाहते हैं और अपने हाथों से टूर्नामेंट की ट्रॉफी उठाना चाहते हैं, जिस तरह 1983 के विश्व कप में लॉर्ड्स की बालकनी से कपिल देव ने ट्रॉफी उठाई थी।
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट ने हार्दिक पांड्या के हवाले से कहा कि मेरे लिए भारत की ओर से खेलना सब कुछ है। यही मेरी जिंदगी है और इसी का मैंने सपना देखा था। मैं इस खेल को प्यार और जुनून के साथ देखता हूं। मैं तीन साल से इंग्लैंड में होने वाले रहे वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहा था। इसके लिए मैंने काफी तैयारी की है। अब वक्त आ गया है कि मैं 14 जुलाई को लॉर्ड्स में होने वाले टूर्नामेंट के फाइनल मैच को जीतकर विश्व कप की ट्रॉफी अपने हाथों से उठाऊं। पांड्या ने मजाक में कहा कि हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं विश्व कप जीतने का। बस 1.5 अरब लोग ही चाहते हैं कि हम विश्वकप जीतें।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट 62 हजार रुपये तक में बिक रहे हैं
उन्होंने कहा कि मुझे वो दिन आज भी याद है जब दो अप्रैल 2011 को विश्व कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था। उस मैच में भारत ने जीत हासिल कर दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने का गौरव हासिल किया था। अब 14 जुलाई 2019 को मैं विश्वकप को अपने हाथों में चाहता हूं। मैं जब भी 2011 के विश्व कप की जीत के बारे में सोचता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह विश्व कप खेलना मेरा, मेरे साथियों और भाइयों का सपना रहा है। मेरी सीधी और सपाट विश्व कप जीतने की योजना है। मुझे उम्मीद है कि मैं अपना सपना सच कर लूंगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।