World Cup 2019: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतना जरूरी ?

Enter caption

वर्ल्ड कप 2019 के मुकाबले जारी हैं। सभी टीमें इस खिताब को जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। अभी तक इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। हैरानी की बात ये है कि दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम लगातार 2 मुकाबले हार चुकी है और अभी तक एक भी प्वॉइंट हासिल नहीं कर पाई है।

इस वर्ल्ड कप का फॉर्मेट काफी अलग है। आईपीएल की तर्ज पर इस बार ये टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें सभी टीमें एक-एक बार एक दूसरे से भिड़ेंगी। सारे मैच समाप्त होने के बाद जो 4 टीमें अंकतालिका में शीर्ष पर रहेंगी वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। लेकिन यहां पर आपको ये जानना भी जरूरी है कि सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए टीमों को कितने मैच जीतने जरूरी हैं।

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीमों को कम से कम 12 प्वाइंट हासिल करने होंगे। इसका मतलब ये हुआ कि 9 मैचों में से उन्हें कम से कम 6 में जीत हासिल करना जरूरी है। यहां आपको ये भी बता दें कि अगर दो या उससे अधिक टीमों के प्वाइंट्स बराबर रहते हैं तो फिर नेट रन रेट के आधार पर फैसला किया जाएगा, जिस तरह से आईपीएल में होता है। वैसे 5 मैच जीतने वाली टीम भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है लेकिन ये टूर्नामेंट के अंत में सभी टीमों की जीत-हार पर निर्भर करेगा कि किस टीम ने कितने मैच जीते हैं। सीधे क्वालीफाई करने के लिए आपको 6 मैच कम से कम जीतना जरूरी है।

आपको बता दें कि एक मैच जीतने पर 2 प्वाइंट दिए जाते हैं और मैच रद्द या टाई होने की स्थिति में 1-1 प्वाइंट दोनों टीमों को मिलेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links