क्रिकेट का महाकुंभ 'वर्ल्ड कप' के 12वें संस्करण की शुरुआत 30 मई से होने वाला है जिसकी मेजबानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट कर रहे हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार तीन टीमें (इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत) खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। भारतीय टीम ने साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था हालांकि उन्हें फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना जरूर करना पड़ा था।
वर्ल्ड कप से पहले भारत में हुए इंडियन प्रीमियर लीग में सभी मुख्य भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके कारण उनके अंदर एक अलग ही उत्साह है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों ने अपना पिछली एकदिवसीय सीरीज पाकिस्तान के ही खिलाफ खेली है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से और इंग्लैंड ने 4-0 से सीरीज जीती।
आज हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा तो हैं लेकिन इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन उनका आगे का करियर तय करेगा।
#5. नाथन लायन:
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लायन को टेस्ट क्रिकेट का विशेषज्ञ गेंदबाज माना जाता है। लेकिन पिछले साल से उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी अच्छी पकड़ बना ली थी। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। नाथन लायन को इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा अन्यथा उनकी वनडे क्रिकेट से एक बार फिर छुट्टी हो सकती है।
#4. एंजेलो मैथ्यूज:
श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को श्रीलंका की वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है। उनके स्थान पर दिमुथ करुणारत्ने को कप्तान बनाया गया है। एंजेलो मैथ्यूज पिछले कुछ समय से चोट से अधिक परेशान रहे हैं जिस कारण उनके प्रदर्शन में भी गिरावट आती दिख रही है। यह वर्ल्ड कप उनके लिए बेहद खास है क्योंकि इसी में अच्छा प्रदर्शन करके मैथ्यूज वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं अन्यथा उनकी भी छुट्टी हो सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।