रोज बाउल, साउथैम्पटन में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के 28वें मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 11 रनों से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में सिर्फ 224/8 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 213 रनों पर आउट हो गई। मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर भारत की जीत निश्चित कर दी। जसप्रीत बुमराह (2/39) को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के कारण मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली। अफगानिस्तान की टीम में दो बदलाव हुए और नूर अली जादरान एवं दवलत जादरान की जगह हज़रतुल्लाह जज़ाई और आफताब आलम को टीम में शामिल किया गया।
पहले खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जबरदस्त फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर पांचवें ओवर में 7 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल (53 गेंद 30) ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े, लेकिन 15वें ओवर में राहुल एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। विराट कोहली ने विजय शंकर (41 गेंद 29) के साथ मिलकर टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े, लेकिन 27वें ओवर में विजय शंकर भी आउट हो गए।
विराट कोहली (63 गेंद 67) ने 48 गेंदों में अपना 52वां वनडे अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 31वें ओवर में 135 के स्कोर पर उनके आउट होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। महेंद्र सिंह धोनी ने केदार जाधव के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े, लेकिन 45वें ओवर में 52 गेंदों में 28 रनों की बेहद धीमी पारी खेलकर वह भी आउट हो गए। हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 7 रन बना सके और 49वें ओवर में 217 के स्कोर पर आउट हुए।
केदार जाधव ने अपना छठा वनडे अर्धशतक लगाया और 68 गेंदों में 52 रनों की बेहद उपयोगी पारी खेली। केदार की पारी की बदौलत भारतीय टीम 220 का आंकड़ा पार कर सकी। आखिरी 10 ओवर में भारतीय टीम सिर्फ 49 रन बना सकी। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी एवं गुलबदीन नैब ने दो-दो और मुजीब उर रहमान, राशिद खान, आफताब आलम एवं रहमत शाह ने एक-एक विकेट लिया।
225 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत धीमी रही और सातवें ओवर में 20 के स्कोर पर हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई (10) आउट हुए। इसके बाद 17वें ओवर में कप्तान गुलबदीन नैब (27) भी 64 के स्कोर पर आउट हो गए। रहमत शाह (36) और हशमतुल्लाह शाहिदी (21) ने टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 29वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दोनों को 106 के स्कोर पर आउट करके अफगानिस्तान को बड़ा झटका दिया। 35वें ओवर में 130 के स्कोर पर अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफ़गान भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने 40 ओवर में टीम के स्कोर को 157/5 तक पहुंचा दिया था और आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 68 रनों की जरूरत थी। 42वें ओवर में 166 के स्कोर पर नजीबुल्लाह (21) आउट हुए और अफगानिस्तान को छठा झटका लगा। राशिद खान ने 16 गेंदों में 14 रन बनाये, लेकिन 46वें ओवर में 190 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।
मोहम्मद नबी ने 47वें ओवर में टीम को 200 के पार पहुंचाया। आखिरी 2 ओवरों में अफगानिस्तान को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। बुमराह ने 49वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और आखिरी 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी। मोहम्मद नबी ने 55 गेंदों में 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में उनके आउट होने से अफगानिस्तान के जीत की उम्मीदें खत्म हो गई। नबी को आउट करने के बाद शमी ने अगली दो गेंदों पर आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट करके हैट्रिक ली और भारत को जीत दिला दी।
वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से चेतन शर्मा के बाद हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने मोहम्मद शमी और उन्होंने मैच में चार विकेट लिए। उनके अलावा बुमराह, चहल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 224/8 (विराट कोहली 67, केदार जाधव, मोहम्मद नबी 2/33)
अफगानिस्तान: 213 (मोहम्मद नबी 52, मोहम्मद शमी 4/40, युजवेंद्र चहल 2/36)
मैच हाईलाइट:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं