वर्ल्ड कप 2019, 14वां मैच: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की, शिखर धवन का शानदार शतक - हाइलाइट्स और रिपोर्ट

Enter caption

ओवल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 36 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की। भारत ने शिखर धवन के बेहतरीन शतक की बदौलत 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 352 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 316 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शिखर धवन को 117 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अंक तालिका में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया। भारतीय टीम को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित ने 61 गेंदों में अपना 42वां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 23वें ओवर में वह 70 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर आउट हुए और भारत को पहला झटका लगा।

शिखर धवन ने 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था और उसके बाद आईसीसी टूर्नामेंट के अपने रिकॉर्ड को सही साबित करते हुए उन्होंने 95 गेंदों में अपना 17वां शतक लगाया। धवन ने 109 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली और 37वें ओवर में 220 के स्कोर पर आउट होने से पहले उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। भारतीय टीम ने 34वें ओवर में 200 का आंकड़ा पार किया था।

विराट कोहली ने 41वें ओवर में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 48 रनों की धुआंधार पारी खेली और कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर 46वें ओवर में भारत को 300 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में हार्दिक आउट भी हुए और अर्धशतक से चूक गए। हालाँकि विराट कोहली ने इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर टीम को के पार पहुंचाया।

विराट कोहली ने 77 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली और आखिरी ओवर में आउट हुए। महेंद्र सिंह धोनी भी 14 गेंदों में 27 रनों की तेज़ पारी खेलकर आखिरी ओवर में ही आउट हुए। केएल राहुल तीन गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी 10 ओवर में भारतीय टीम ने 116 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने दो और मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस एवं नाथन कुल्टर-नाइल ने एक-एक विकेट लिया।

353 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया ने काफी धीमी शुरुआत की। डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 13.1 ओवर में 61 रन जोड़े। 14वें ओवर में आरोन फिंच (36) के रन आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। इसके बाद डेविड वॉर्नर (84 गेंद 56) ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी निभाई। वॉर्नर ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया लेकिन 25वें ओवर में एक बेहद धीमी पारी खेलकर आउट हुए।

स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाया और उस्मान ख्वाजा (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े और टीम को 200 के पार पहुँचाया, लेकिन 37वें ओवर में ख्वाजा भी आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही चौके लगाने शुरू किये, जो भारत के लिए खतरा साबित हो सकती थी। हालाँकि 40वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने स्टीव स्मिथ (69) और मार्कस स्टोइनिस (0) को आउट किया और उसके बाद 41वें ओवर में चहल ने मैक्सवेल (14 गेंद 28) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका दिया। इस समय ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 56 गेंदों में 109 रनों की जरूरत थी।

45वें ओवर में 283 के स्कोर पर नाथन कुल्टर-नाइल (4), 47वें ओवर में 300 के स्कोर पर पैट कमिंस (8) और आखिरी ओवर में 313 के स्कोर पर मिचेल स्टार्क (3) एवं एडम ज़म्पा (1) आउट हुए। एलेक्स कैरी ने 35 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवर में 78 रन बनाये, लेकिन लक्ष्य से दूर रह गए।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन एवं युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 352/5 (शिखर धवन 117, विराट कोहली, रोहित शर्मा 57, हार्दिक पांड्या 48)

ऑस्ट्रेलिया: 316 (स्टीव स्मिथ 69, डेविड वॉर्नर 56, एलेक्स कैरी 55*, भुवनेश्वर कुमार 3/50, जसप्रीत बुमराह 3/61)

मैच हाईलाइट:

youtube-cover

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications