वर्ल्ड कप 2019 में 40वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुँचने की कोशिश में होगी। हालांकि भारत इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है तथा उन्हें ज्यादा समस्या नहीं है लेकिन तालिका में कब कौन सा फेरबदल हो जाए यह कोई नहीं जानता। बांग्लादेश की टीम अगर मैच जीत जाती है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे।
वेस्टइंडीज में 2007 के विश्वकप में बांग्लादेश ने भारत को हराया था। इसके बाद भारत ने 2011 में बांग्लादेश को पटखनी दी थी। भारतीय टीम ने चार साल बाद 2015 के विश्वकप में बांग्लादेश को क्वार्टरफाइनल में हराया था। टीम इंडिया ऊपरी क्रम पर टिकी हुई है वहीँ बांग्लादेश की टीम का मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज जैसी टीमों को पराजित किया है। हालांकि भारतीय गेंदबाजी के सामने रन बनाना उनके लिए उतना आसान नहीं होगा। शाकिब अल हसन लगातार बेहतर कर रहे हैं। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पिछले तीन मैचों से बढ़िया खेल दिखाया है। उनके साथ जसप्रीत बुमराह को खेलना भी बांग्लादेश के लिए आसान नहीं होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश मैच कब खेला जायेगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच 2 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।
भारत बनाम बांग्लादेश मैच कहां खेला जायेगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जायेगा।
भारत बनाम बांग्लादेश मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?
इस मैच के दौरान सूर्य निकला रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है।
भारत बनाम बांग्लादेश मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
एजबेस्टन में पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद कर सकती है, इंग्लैंड और भारत के बीच मैच में काफी रन बने थे, इस बार भी शायद ऐसा देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
भारत: रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पन्त, एम एस धोनी, केदार जाधव/रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, महमदुल्लाह, मेंहदी हसन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और मशरफे मोर्तजा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।