World Cup 2019, ENG vs IND: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

ऑरेंज जर्सी में धोनी, कोहली, पांड्या
ऑरेंज जर्सी में धोनी, कोहली, पांड्या

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए मेहनत कर रही मेजबान इंग्लैंड का मुकाबला रविवार को भारत से होगा। एजबेस्टन बर्मिंघम में होने वाले इस मैच में जीतने पर भारत सेमीफाइनल में पहुँच जाएगा और इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ जाएगी। इंग्लैंड की टीम ने अभी तक 7 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक प्राप्त किये हैं और तालिका में चौथे स्थान पर हैं। भारत ने 6 मैचों में 5 जीत के साथ 11 अंकों के साथ तालिका में दूसरा स्थान बनाया है।

शुरुआत में बढ़िया प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई और अब सेमीफाइनल के लिए जूझ रही है। हालांकि उनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम पर किसी को शक नहीं होना चाहिए क्योंकि दोनों विभाग में टीम मजबूत है लेकिन सही समय पर रणनीति लागू करने की जरूरत है।

टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के रूप में ऊपरी क्रम के तीन धुरंधर मौजूद हैं। इनमें से कोई एक लम्बा खेलता है तो टीम बड़ा स्कोर बनाती है। निचले क्रम में एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या अच्छा कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के साथ स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव बेहतर कर रहे हैं। इंग्लैंड के लिए भारत को हराना इतना आसान काम नहीं होगा। टीम इंडिया अभी तक अपराजित रही है। अवे साइड के तौर पर भारतीय टीम मैच में ऑरेंज जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी।

इंग्लैंड बनाम भारत मैच कब खेला जायेगा?

यह मैच 30 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।

इंग्लैंड बनाम भारत मैच कहां खेला जायेगा?

इंग्लैंड और भारत के बीच यह मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जायेगा।

इंग्लैंड बनाम भारत मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

इंग्लैंड बनाम भारत मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

इंग्लैंड बनाम भारत मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

इस मैच के दौरान सूर्य निकला रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है।

इंग्लैंड बनाम भारत मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

एजबेस्टन में पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद कर सकती है, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में ऐसा देखने को मिला था। हालांकि नई पिच होगी लेकिन सूरज की किरणों से टूटने के बाद स्पिन कर सकती है।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

भारत: रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, विजय शंकर, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: जेम्स विंस, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links