एजबेस्टन में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के 38वें मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया और अंक तालिका में फिर से चौथे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया। भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 337/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 306/5 का स्कोर ही बना सकी। जॉनी बेयरस्टो (111) को उनके शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में जेम्स विंस की जगह जेसन रॉय और मोईन अली की जगह लियाम प्लंकेट को शामिल किया गया। भारतीय टीम में विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया। इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही और जॉनी बेयरस्टो ने जेसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 160 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई।
जॉनी बेयरस्टो ने 90 गेंदों में अपना 10 आठवां शतक पूरा किया और 109 गेंदों में 111 रनों की जबरदस्त पारी खेली। 23वें ओवर में जेसन रॉय (57 गेंद 66) के आउट होने के बाद बेयरस्टो ने जो रुट के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 32वें ओवर में 205 के स्कोर पर वह आउट हो गए। इयोन मॉर्गन आज फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर 34वें ओवर में 207 के स्कोर पर आउट हो गए।
यहाँ से बेन स्टोक्स ने जो रुट के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। हालाँकि 31 से 40 ओवर के बीच में इंग्लैंड ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 43 रन बनाये। जो रुट ने 54 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली और 45वें ओवर में 277 के स्कोर पर आउट हुए। बेन स्टोक्स ने 45वें ओवर में ही 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और यह इस विश्व कप में उनका 50 से ऊपर का चौथा स्कोर है।
इंग्लैंड ने 47वें ओवर में 300 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में शमी ने जोस बटलर (8 गेंद 20) को चलता किया। 49वें ओवर में शमी ने क्रिस वोक्स (7) को आउट करके पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। बेन स्टोक्स ने 54 गेंदों में 79 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 330 के पार पहुंचाने में बेहद अहम योगदान दिया। भारत की तरफ से शमी के पांच विकेट के अलावा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड ने आखिरी 10 ओवरों में 92 रन बनाये।
338 रनों के बड़े लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत काफी खराब रही और केएल राहुल खाता खोले बिना तीसरे ही ओवर में आठ के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी निभाई। कोहली ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवां अर्धशतक लगाया, लेकिन एक बार उसे शतक में नहीं तब्दील कर सके। 29वें ओवर में 146 के स्कोर पर विराट कोहली 76 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए।
हालाँकि दूसरी तरफ रोहित शर्मा (109 गेंद 102) ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 106 गेंदों में अपना 25वां और टूर्नामेंट का तीसरा शतक लगाया, लेकिन 37वें ओवर में 198 के स्कोर पर उनके आउट होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। पहला विश्व कप मैच खेले रहे ऋषभ पंत ने 29 गेंद में 32 रन बनाये, लेकिन 40वें ओवर में 226 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 234/4 था और आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 104 रनों की जरूरत थी।
हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, लेकिन 45वें ओवर में 267 के स्कोर पर उनके आउट होने से भारतीय टीम के जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। महेंद्र सिंह धोनी ने 31 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। केदार जाधव ने 13 गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 72 रन ही बनाये और मैच गँवा दिया। इंग्लैंड की तरफ से लियाम प्लंकेट ने तीन और क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए।
भारतीय टीम का अगला मैच 2 जुलाई को बांग्लादेश और इंग्लैंड का अगला मैच 3 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड: 337/7 (जॉनी बेयरस्टो 111, बेन स्टोक्स 79, जेसन रॉय 66, मोहम्मद शमी 5/69)
भारत: 306/5 (रोहित शर्मा 102, विराट कोहली 66, लियाम प्लंकेट 3/55)
मैच हाईलाइट:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं