World Cup 2019, IND vs NZ: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Enter caption

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 18वां मैच गुरूवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने 2 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी 3 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले पायदान पर है। ऐसे में 13 जून को होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच कब खेला जायेगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच 13 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच कहाँ खेला जायेगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जायेगा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान नॉटिंघम में बारिश की पूरी संभावना है। लगातार बारिश की वजह से मैच रद्द भी हो सकता है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

ट्रेंट-ब्रिज की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इस पर स्पिनरों को भी मदद मिलती है। हालांकि बारिश की संभावना के चलते कल यहां पर तेज गेंदबाज काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), एम एस धोनी, विजय शंकर, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links