वर्ल्ड कप 2019 : भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच की गेंद 1.50 लाख रुपये में बिकी

विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बीच उपयोग की गई गेंद
विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बीच उपयोग की गई गेंद

भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का लीग मुकाबला खेला गया था। इसमें भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 89 रनों से मात दी थी। इस ऐतिहासिक मैच के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी गवाह बने थे। अब इसकी निशानियों को याद के रूप में फैंस सहेज रहे हैं। बस इसके लिए उन्हें लाखों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। दरअसल, इस मैच की गेंद से लेकर, स्कोरशीट, टॉस का क्वाइन जैसी कई चीजें हजारों से लेकर लाखों रुपये में बेची गई हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि टूर्नामेंट में भारत के अन्य मैचों में इस्तेमाल की गईं चीजों की बिक्री भी धड़ल्ले से हुई है।

विश्वकप से जुड़ी चीजों की बिक्री कर रही वेबसाइट ऑफिशलमेमोराबिला डॉट कॉम के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मैच के लिए उपयोग में लाई गई गेंद की कीमत 2150 डॉलर यानी करीब 1.50 लाख रुपये रखी गई थी, जो बिक गई है। इसी तरह टॉस के लिए उपयोग में लाए गए सिक्के की कीमत 1450 डॉलर यानी करीब एक लाख रुपये थी। मैच की स्कोरशीट 1100 डॉलर यानी करीब 77 हजार रुपये में बिकी है।

यह वेबसाइट आईसीसी की आधिकारिक पार्टनर है। इस पर भारत के मैच से जुड़ी 27 चीजें सेल की जा रही हैं, जिसमें से तीन चीजें ही बची हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के लिए लाई गई गेंद 850 डॉलर यानी करीब 59,500 रुपये, टॉस का सिक्का 350 डॉलर यानी करीब 24,500 रुपये और स्कोरशीट 400 डॉलर यानी 28,000 रुपये में वेबसाइट पर बेचे जा रहे हैं। वेबसाइट से वैसे ही चीजें खरीद सकते हैं, जैसै आप अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदते हैं।

भारत-श्रीलंका के बीच हुए मैच की गेंद 600 डॉलर यानी करीब 42,000 रुपये में बिक चुकी है। सबसे ज्यादा कीमत पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैचों की रखी गई है। भारत यह दोनों ही मैच जीता था। कंगारुओं के खिलाफ खेले गए मैच की गेंद 1050 डॉलर ( करीब 73,500 रुपये), स्कोरशीट 450 डॉलर (करीब 31,500 रुपये) और सिक्का 500 डॉलर (35,000 रुपये) में बिके। इसी तरह अफगानिस्तान के साथ हुए मैच की गेंद की कीमत 901 डॉलर (करीब 63,000 रुपये) रखी गई थी, जो बिक चुकी है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता