World Cup 2019: भारत-पाकिस्तान के बीच शायद नहीं होगा सेमीफाइनल, बांग्लादेश बिगाड़ सकता है समीकरण

विराट कोहली-सरफराज अहमद
विराट कोहली-सरफराज अहमद

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत की जगह भी लगभग तय मानी जा सकती है। फ़िलहाल टीम इंडिया 6 मैचों में 11 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। फैन्स चाहते हैं कि सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का मैच हो लेकिन ऐसा होना नामुमकिन तो नहीं लेकिन मुश्किल जरुर नजर आ रहा है। पाकिस्तान की टीम ने 7 मैचों में 3 बार जीत दर्ज कर 7 अंकों के साथ अंक तालिका में छठा स्थान बनाया है।

बात पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुँचने की करें तो उसके लिए बांग्लादेश की टीम रोड़ा बन सकती है। बांग्लादेश ने अब तक 7 मैचों में 3 जीत के साथ अंक तालिका में 7 पॉइंट लेकर अंक तालिका में पांचवां स्थान बनाया है। बांग्लादेश की टीम का सामना पाकिस्तान से अभी होना है। अगर बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो उनका सेमीफाइनल में पहुँचने का सपना टूट सकता है।

एक ख़ास बात यह भी है कि बांग्लादेश का मुकाबला भारत के साथ भी है। अगर वे भारतीय टीम को भी हरा देते हैं तो पाकिस्तान की टीम बाहर होने के कगार पर होगी। भारत को फ़िलहाल इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलना है। इनमें से एक मैच जीतने पर वे तालिका में टॉप पर होंगे इसकी गारंटी भी नहीं है। सेमीफाइनल खेलने के लिए पाकिस्तान को चौथा स्थान बनाना पड़ेगा और उसके लिए उन्हें बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराने की जरूरत होगी। हालांकि अफगानिस्तान की टीम के साथ पाक का मैच आसान माना जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ कठिनाई जरुर आ सकती है। बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान को हराया है।

एक और समीकरण देखें तो अगर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपने अगले दोनों मैच जीत लेते हैं और भारत 2 मैच हार जाता है तो तालिका में तीसरे स्थान पर होगा। अब अगर पाकिस्तान क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन भी जाती है तो उनका सेमीफाइनल मुकाबला भारत से नहीं बल्कि न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया दोनों में से जो टॉप पर होगी उस टीम से होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma