#लोअर मिडिल ऑर्डर: एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा
एमएस धोनी इस टूर्नामेंट में भारत के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। धोनी ने इस विश्व कप में कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं, लेकिन उन्हें जरूरत है कि वह तेजी से रन बनाएं। सभी को उम्मीद होगी कि सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में एमएस धोनी एक धमाकेदार पारी खेलें।
दिनेश कार्तिक ने पिछले 18 महीनों में अपने खेलने के अंदाज में काफी बदलाव किया है। अब वह एक फिनिशर की भूमिका में भारत के लिए नजर आते हैं। कार्तिक भारत के लिए इस विश्व कप में नंबर 7 पर आकर अंतिम के ओवरों में कुछ बड़े शॉट लगा सकते हैं।
रविंद्र जडेजा की भारतीय टीम में मौजूदगी भारत की बल्लेबाजी को और मजबूत बनाती है। जडेजा नंबर 8 पर आकर कुछ बड़े हिट लगाने की काबिलियत रखते हैं, साथ ही वह गेंदबाजी से भी विकेट निकाल सकते हैं। जडेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं, उन्होंने इस विश्व कप में कुछ शानदार कैच पकड़े हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।