#गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह
युजवेंद्र चहलमोहम्मद शमी
युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए इस विश्व कप में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। वह भारत के लिए इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
मोहम्मद शमीको चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्होंने चार मैचों में 14 विकेट निकालकर कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया। वह नई गेंद के साथ-साथ पुरानी गेंद से भी भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत यही उम्मीद करेगा कि वो सेमीफाइनल में भी ऐसा ही प्रदर्शन करें।
जसप्रीत बुमराह ने 8 मैचों में 17 विकेट लिए हैं और भारत की तरफ से इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। भारत यही उम्मीद करेगा कि बुमराह सेमीफाइनल में भी बेहतरीन प्रदर्शन करें।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।