भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के आठवें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 227/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत 48वें ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रोहित शर्मा ने 122 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में दो बदलाव किये। एडेन मार्कराम और लुंगी एनगीडी की जगह हाशिम अमला और तबरेज़ शम्सी को शामिल किया गया। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच के लिए रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, मोहम्मद शमी और दिनेश कार्तिक को एकादश में शामिल नहीं किया।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जसप्रीत बुमराह ने चौथे ही ओवर में 11 के स्कोर पर हाशिम अमला (6) और छठे ओवर में 24 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (10) कप आउट करके टीम को बड़ी सफलताएं दिलाई। इसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी (38) ने रसी वैन डर डुसेन (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका को लगातार तीन झटके देकर उनके बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया। चहल ने फाफ डू प्लेसी और वैन डर डुसेन और कुलदीप ने जेपी डुमिनी (3) को पवेलियन भेजा एवं स्कोर 89/5 हो गया था।
एंडीले फेलुकवायो में 34 और डेविड मिलर ने 31 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला, लेकिन 135 के स्कोर पर मिलर और 158 के स्कोर पर फेलुकवायो के आउट होने से दक्षिण अफ्रीका को नुकसान हुआ। हालाँकि क्रिस मॉरिस ने कगिसो रबाडा के साथ आठवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया। मॉरिस ने 34 गेंदों में 42 रनों की अहम पारी खेली। रबाडा 31 रन बनाकर नाबाद रहे और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 227/9 रहा। इमरान ताहिर आखिरी गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह एवं भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।
228 के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत धीमी रही और छठे ओवर में 13 के स्कोर पर शिखर धवन (8) और 16वें ओवर में 54 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (18) के आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। हालाँकि रोहित शर्मा ने तीसरे विकेट के लिए केएल राहुल (26) के साथ 85 रनों की अहम साझेदारी निभाई और टीम को संभाला। इस दौरान रोहित ने 70 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत ने 26वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया।
राहुल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी निभाई और टीम की जीत निश्चित कर दी। 47वें ओवर में धोनी (46 गेंद 34) के आउट होने बाद रोहित ने हार्दिक पांड्या (7 गेंद 15*) के साथ मिलकर टीम को 48वें ओवर में 15 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। रोहित ने इस दौरान 128 गेंदों में अपना 23वां शतक भी पूरा किया और 144 गेंदों में 122 रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने दो और एंडीले फेलुकवायो एवं क्रिस मॉरिस ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका: 227/9 (क्रिस मॉरिस 42, युजवेंद्र चहल 4/51, जसप्रीत बुमराह 2/35)
भारत: 230/4 (रोहित शर्मा 122*, कगिसो रबाडा 2/39)
मैच हाईलाइट:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं