वर्ल्ड कप 2019, 44वां मैच: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जड़ा शतक - हाइलाइट्स और रिपोर्ट

रोहित शर्मा और केएल राहुल का शतक
रोहित शर्मा और केएल राहुल का शतक

हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 44वें मैच में भारत ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए एंजेलो मैथ्यूज़ के बेहतरीन शतक की मदद से 50 ओवरों में 264/7 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की शानदार शतकीय पारियों की मदद से 44वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रोहित शर्मा (103) को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

Ad

भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पहली बार पहला स्थान हासिल किया और अगर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल में सामना न्यूजीलैंड से होगा।

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए और मोहम्मद शमी एवं युजवेंद्र चहल को आराम देते हुए रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया।

श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और 12वें ओवर में स्कोर 55/4 हो गया था। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10, कुसल परेरा 18, अविष्का फर्नांडो 20 और कुसल मेंडिस सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। हालाँकि यहाँ से एंजेलो मैथ्यूज़ ने लाहिरू थिरिमाने के साथ मिलकर टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 124 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। थिरिमाने ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 38वें ओवर में 179 के स्कोर पर वह 53 रन बनाकर आउट हो गए।

हालाँकि एंजेलो मैथ्यूज़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया और इससे पहले 40 ओवर में टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचा दिया था। मैथ्यूज़ ने 128 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली और धनंजय डी सिल्वा के साथ छठे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 250 के पार पहुँचाया।

धनंजय डी सिल्वा ने 36 गेंदों में 29 रनों की नाबाद पारी खेली। आखिरी ओवर में थिसारा परेरा (2) आउट हुए एवं इसुरु उदाना 1 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी 10 ओवर में श्रीलंका की टीम सिर्फ 64 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट के अलावा भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा एवं कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।

265 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत को बेहतरीन शुरुआत मिली और श्रीलंका की टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 189 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार तीसरा एवं टूर्नामेंट का पांचवां शतक जड़ा। रोहित ने 94 गेंदों में 14 चौके एवं 2 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली और 31वें ओवर में उनके होने के बावजूद मैच पूरी तरह से भारत की पक्ष में था।

केएल राहुल ने भी वनडे में अपना दूसरा शतक लगाया और 118 गेंदों में 111 रनों की लाजवाब पारी खेली। 41वें ओवर में 244 के स्कोर पर लसिथ मलिंगा ने राहुल को चलता किया। इसके बाद 42वें ओवर में ऋषभ पंत भी सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि कप्तान विराट कोहली (34*) ने हार्दिक पांड्या (7*) के साथ मिलकर टीम को 44वें ओवर में ही 39 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। श्रीलंका की तरफ से मलिंगा, उदाना एवं कसून रजिता ने एक-एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

श्रीलंका: 264/7 (एंजेलो मैथ्यूज़ 113, लाहिरू थिरिमाने 53, जसप्रीत बुमराह 3/37)

भारत: 265/3 (केएल राहुल 111, रोहित शर्मा 103)

मैच हाईलाइट:

youtube-cover

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications