वर्ल्ड कप 2019, वॉर्मअप मैच: महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल का बेहतरीन शतक, भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से हराया

Enter caption

भारतीय टीम ने कार्डिफ में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 के वॉर्म-अप मैच में बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में रनों से हरा दिया। भारत ने केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी के बेहतरीन शतकों की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 264 रन ही बना सकी। महेंद्र सिंह धोनी ने 78 गेंदों में 113 और केएल राहुल ने 99 गेंदों में 108 रन बनाये।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और बारिश के कारण मैच थोड़ी देरी से शुरू हुआ। पहले दो गेंद होने के बाद मैच फिर से बारिश के कारण थोड़ी देर के लिए रुका। उसके बाद जब मैच शुरू हुआ तब शिखर धवन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। 14वें ओवर में 50 के स्कोर पर रोहित शर्मा (19) भी आउट हो गए। विराट कोहली ने 47 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 83 के स्कोर पर उनके आउट होने से भारत को बड़ा झटका लगा। विजय शंकर भी सिर्फ 2 रन ही बना सके और 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 102/4 था।

यहाँ से केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए दोनों ने 164 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। केएल राहुल ने चौथे नंबर पर खेलते हुए एक शानदार शतक लगाया और भारतीय टीम को एक बड़ी राहत दी। राहुल ने 99 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108 रन बनाये। राहुल के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक पांड्या (11 गेंद 21) के साथ छठे विकेट के लिए 59 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और टीम को 300 के पार पहुंचाया।

हार्दिक के आउट होने के बाद धोनी ने 49वें ओवर में सिर्फ़ 73 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। धोनी ने 78 गेंदों में आठ चौके और सात छक्कों की मदद से 113 रन बनाये और भारतीय टीम को 350 के पार पहुंचने में अहम योगदान दिया। दिनेश कार्तिक 7 और रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन और रुबेल होसैन ने दो-दो और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन एवं सब्बीर रहमान ने एक-एक विकेट लिया।

विशाल लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश को 10वें ओवर में 49 के स्कोर पर लगातार दो गेंदों पर दो झटके लगे। सौम्य सरकार 25 और शाकिब अल हसन खाता खोले बिना बुमराह की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद लिटन दास (73) ने मुशफिकुर रहिम (90) के साथ तीसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े, लेकिन 32वें ओवर में फिर से लगातार दो गेंदों पर लिटन दास और मोहम्मद मिथुन (0) आउट हुए और दोनों को चहल ने पवेलियन भेजा।

36वें ओवर में महमुदुल्लाह भी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। 40वें ओवर में 216 के स्कोर पर रहीम आउट हुए और अपना शतक पूरा नहीं कर सके। अगली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने मोसद्देक होसैन (0) को भी आउट कर दिया। 41वें ओवर में सब्बीर रहमान (7) भी 216 के ही स्कोर पर आउट हुए। अंत में मेहदी हसन ने 27 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 18 रनों की पारी खेली, लेकिन बांग्लादेश की टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

भारत की तरफ से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 359/7 (महेंद्र सिंह धोनी 113, केएल राहुल 108, शाकिब अल हसन 2/58)

बांग्लादेश: 264 (मुशफिकुर रहीम 90, लिटन दास 73, कुलदीप यादव 3/47)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़