भारतीय टीम ने कार्डिफ में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 के वॉर्म-अप मैच में बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में रनों से हरा दिया। भारत ने केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी के बेहतरीन शतकों की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 264 रन ही बना सकी। महेंद्र सिंह धोनी ने 78 गेंदों में 113 और केएल राहुल ने 99 गेंदों में 108 रन बनाये।भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने लिखा कि इस मैच से काफी सारे पॉजिटिव भी निकल कर आए तो कई कमजोरियां भी उजागर हुईं। धोनी, राहुल, कुलदीप, चहल और कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा। जसप्रीत बुमराह ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की लेकिन नई गेंद से विकेट नहीं निकाल पाना चिंता का विषय है। केवल बुमराह के कंधों पर ही जिम्मेदारी डालना ठीक नहीं। सलामी बल्लेबाजों एक बार फिर फ्लॉप रहे। जडेजा बीच के ओवरों में विकेट नहीं निकाल पाए और विजय शंकर की भी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही।Lots of positives from #IndvBan gameDhoni, Rahul, Kuldeep, Chahal & Kohli’s form. And evergreen Bumrah. Wickets with the new ball still a concern...can’t only be Bumrah. Lack of runs by Openers. Wickets for Jadeja in the middle overs?? And Shankar’s bowling #CWC19— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 28, 2019महेंद्र सिंह धोनी की ताबड़तोड़ पारी को लेकर पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा कि एक और दिन महेंद्र सिंह धोनी ने छक्के के साथ नई उपलब्धि हासिल की। जबरदस्त स्ट्राइक रेट। Another day, another six another feat and look at his strike rate!! Mahi the finisher is looking 🔥🔥🔥#CWC19 #INDvBAN— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) May 28, 2019पूर्व क्रिकेटर हेमांग बदानी ने लिखा कि केएल राहुल नंबर 4 के लिए मेरी पहली पसंद नहीं हैं लेकिन आज जो उन्होंने इच्छाशक्ति दिखाई है वो काबिलेतारीफ है और भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है।KL Rahul is definitely not my favourite player for that position but he has showed the hunger desire and willingness to fight which is a great sign for Team India #INDvBAN— Hemang Badani (@hemangkbadani) May 28, 2019एम एस धोनी के छक्कों को लेकर कई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।Describe that Huge SIX in One word!#INDvBAN #DhoniAtCWC19 #CWC19 #TeamIndia #Dhoni pic.twitter.com/aNudxsN7UW— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) May 28, 2019एक यूजर ने लिखा कि जो लोग 2-3 साल से क्रिकेट देखना शुरु किए हैं उन्हें नहीं पता कि एम एस धोनी ये काम पिछले 15 साल से करते आ रहे हैं।People who started watching cricket from 2 or 3 years Will never know that this man has been doing it for 15 years. #Dhoni #IndvBan— MSDian (@Ansh_MSDiian) May 28, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।